Nirbhaya Case सात साल से चलते आ रहे निर्भया केस पर अंतिम फैसला आ चुका है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास निर्भया के दोषी द्वारा एक दया याचिका दायर की गयी थी जिस अब राष्ट्रपति ने फैसला लेते हुए उस याचिका को खरिज कर दिया। बता दे कि कुछ समय पहले एक निर्भया के दोषी ने राष्ट्रपति को एक दया याचिका भेजी थी जिस पर अभी फैसला आने में देरी हो रही थी|
इसके साथ ही उस याचिका पर फैसला न आने कि वजह से विनय की फांसी में काफी अटकलें लग रही थी | लेकिन अब राष्ट्रपति ने इस पर फैसला लेते हुए इस याचिका को ख़ारिज कर दिया है। Nirbhaya Case:निर्भया के दोषी विनय को दया याचिका को राष्ट्रपति ने किया खारिज
Bihar DGP बिहार पुलिसकर्मियों पर भड़के डीजीपी
जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी भेजी गयी थी जिसे पहले भी रामनाथ कोविंद ने खरिज कर दिया इसके साथ ही बता दे निर्भया के एक ओर दोषी मुकेश सिंह ने भी दया याचिका दायर की लेकिन उसे भी खरिज कर दिया गया।
2012 Delhi gang-rape case: The President of India rejects mercy plea of convict Vinay Sharma pic.twitter.com/SDzNrEiYxk
— ANI (@ANI) February 1, 2020
दया याचिका के खारिज होने की जानकारी एएनआई द्वारा दी गयी। निर्भया के दोषियों को फांसी देने में हर बार देरी होने की वजह से अब निर्भया की माँ की आस भी छूटती जा रही है कि उसे दोषियों को फांसी मिलेगी। अब पुरे देश को ये इंतजार रहे कि अब निर्भया को फांसी मिलेगी। Nirbhaya Case:निर्भया के दोषी विनय को दया याचिका को राष्ट्रपति ने किया खारिज
टिप्पणी पोस्ट करें