Bihar बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है आज सुबह पटना के घर में बम धमाके ने सबको दहला दिया जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गयी और इस केस की छानबीन शुरू कर दी। स्थानीय लोगो की माने तो यह घटना गांधी मैदान थाना इलाके के दलदली रोड की है जहाँ सुबह ही ये धमाका हुआ।
लोगो का कहना है कि यहाँ लगातार एक बाद एक दो धमाके हुए इसके साथ ही दो घर बुरी तरह से तबाह हो गए यही नहीं बल्कि इस धमाके के चलते घर में ऊपर रह रहे लोग भी नीचे आ गिरे थे। बता दे इस धमाके धमाके में तक़रीबन 5 लोग घायल हुए है और एक महिला की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है वही इस धमाके को लेकर पटना के सिटी एसपी डी अमरकेश का कहना है कि ये धमाका बम से नहीं बल्कि गैस सिलेंडर से हुआ है। Bihar:पटना में हुआ जोरदार धमाका, पुलिस ने जताई गैस सिलेंडर के फटने की आशंका
जानकारी के मुताबिक यहाँ के आस-पास के घरो के शीशें खिड़कियां तक चटक गयी है । वहीं जब इस धमाके को लेकर घर के मकान मालिक से बात की गई| उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जहाँ धमाका हुआ है वो जगह उन्होंने किरायेदार को दी हुई थी और वहाँ वह तीन माह से रह रहे थे इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किरयेदार ऑटो चालक है इससे ज्यादा वह कुछ नहीं बता सका ।
Kapil Mishra:कपिल मिश्रा ने सर्जिकल स्ट्रीक को लेकर ‘आप’ पर साधा निशाना
इस सन्दर्भ में एसएसपी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही वो पहले पीएमसीएच अस्पताल पहुंचे जिसके बाद अब इस मामले की जाँच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है अब टीम एक आने के बाद ही इस मामले की पुष्टि की जा सकती है। बता दे इस मामले से लोगो के मन में काफी भह बन चुका है। Bihar:पटना में हुआ जोरदार धमाका, पुलिस ने जताई गैस सिलेंडर के फटने की आशंका
टिप्पणी पोस्ट करें