Australian Open शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में अमेरिका की सोफिया केनिन ने ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम कर अपने करियर की पहली जीत हासिल कर ली है। बता दे ये अभी 21 साल की ही है और इन्होने स्पेन की मशहूर खिलाडी गार्बाइन मुगुरुजा को हराकर यह जीत हासिल की है ।
Hardik Pandya:न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे हार्दिक
😘🏆#AusOpen | #AO2020 | @SofiaKenin pic.twitter.com/qpEzcWgHjE
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 1, 2020
ये मैच केनिन ने पहली बार खेला और ग्रैंड स्लैम विजेता वर्ल्ड नंबर-32 मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी। बता दें कि ये मुकाबला लगभग 2 घंटे 3 मिनट तक चला। जानकारी के मुताबिक मारिया शरापोवा के 2008 में खिताब जीतने के बाद केनिन ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स पर कब्जा करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी मानी जा रही हैं। इस मैच में मुगुरुजा को हराकर केनिन ‘जाइंट किलर’ सबके सामने साबित हो चुकी है। गौरतलब है सेमीफाइनल में केनिन ने वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी को हराकर जीत हासिल की थी। Australian Open:केनिन ने ग्रैंड स्लैम का खिताब किया अपने नाम
टिप्पणी पोस्ट करें